Saturday, January 9, 2021

प्रकाश नरुला फैलोशिप के कारण चर्चा में हैं डॉ आसिया कम्बर जैदी



महात्मा गाँधी मेमोरियल मेडीकल कॉलेज, इन्दौर और महाराजा यशवंतराव होल्कर हास्पीटल, इन्दौर की ई.एन.टी.विभाग की सीनियर रेसीडेंट डॉ.आसिया कम्बर जैदी इन दिनों ईएनटी यूके की प्रतिष्ठित रायल अकादमी-"बाको" ( ब्रिटिश एकेडमिक कांफ्रैंस इन ओटोलर्यनोलॉज़ी ) की प्रकाश नरुला फैलोशिप पाने के कारण चर्चा में हैं। डॉ.जैदी को यह फैलोशिप इस वर्ष जनवरी माह में दी जायेगी। यूके की यह सबसे प्रतिष्ठित और प्रभावी एकेडमिक कांफ्रैंस है। डॉ.जैदी ने चिकित्सा में स्नातक उपाधि (एम.बी.बी .एस.) और ई एन टी में स्नातकोत्तर उपाधि (एम.डी.)महात्मा गाँधी मेमोरियल मेडीकल कॉलेज, इन्दौर से स्वर्ण पदक के साथ प्राप्त की थी। चिकित्सा विज्ञान की इन उपाधियों के दौरान आपने सात स्वर्ण पदक पाये थे। डॉ.जैदी विश्वप्रसिद्ध शोधकर्ताओं के साथ ऑनलाइन वेबीनार में भी भाग ले चुकीं हैं और कोरोना पर आपके कुछ रिसर्च पेपर भी प्रतिष्ठित जर्नल्स में प्रकाशित हो चुके हैं। आप महिला सर्जन्स के समर्थन करने वाले वैश्विक संगठन - "वी लीड सर्ज़री" की एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर ऑफ इंटरनेशनल अफेयर्स और वुमन इन ओटोलर्यनोलॉजी इंडिया की संस्थापक भी हैं। डॉ.जैदी को एंडियोस्कोपी सर्जरी ऑफ ईयर में शोध के लिये अगस्त  2018 में पुणे से डॉ. मुबारक खान के मार्गदर्शन में और मई 2019 में रायनोलॉजी एण्ड स्कल्प बेस्ड सर्जरी में शोध के लिये मलाया मेडीकल सेन्टर कुआलालम्पुर मलेशिया से डॉ.प्रोफेसर दातो'प्रीपेजरन नारायण के मार्गदर्शन में फैलोशिप मिल चुकी है। आपको जनवरी 2019 में सिओल (दक्षिण कोरिया) में एशिया पैसिफिक ओटोलर्यनॉलोजी सर्जिकल ट्रेनिंग में भारत केे प्रतिनिधित्व का अवसर भी मिला। आसिया स्क्लबेेस सर्जरी में देश ही नहीं विश्व की भी सबसे युवा सर्जन हैं। आप रेल पथ पर चलने वाले देश के पहले चलित चिकित्सालय - "लाइफ लाइन एक्सप्रेस" से भी बतौर ईएनटी सर्जन जुड़ीं हैं।


राजा दुबे
 

No comments: