कल की एक बड़ी ख़बर- भारत क्रिकेट में इंग्लैंड से महज तीन रन से हार गया और भारत की ट्वेन्टी-ट्वेन्टी विश्व विजेता की दावेदारी भी ख़त्म हो गई।
कल की ही एक दूसरी बड़ी ख़बर- फ़िल्म अभिनेता पर 18 साल की घर में काम करनेवाली एक लड़की ने बलात्कार का आरोप लगाया और पुलिस के मुताबिक़ अभिनेता ने ज़ुर्म को कबूल भी कर लिया।
लगभग पूरा दिन हर ख़बरिया चैनल इन दोनों ख़बरों को विस्तार से दिखाता रहा। लेकिन, ये ख़बरें केवल टीवी पर ही नहीं बल्कि रेडियो पर भी छाई रही। ख़ासकर के एफ़एम रेडियो पर। ऐसे ही एक निजी एफ़एम रेडियो स्टेशन को सुनते हुए मैं ऑफ़िस से घर लौट रही थी। अचानक से फ़ीमेल आरजे ने कहा कि यार इंडिया क्रिकेट हार गई। तो मेल आरजे ने दुखी आवाज़ में कहा- हाँ बड़ी खुन्नक (विशुद्ध दिल्ली का शब्द) आ रही है। फिर फ़िमेल आरजे बोली और यार ये शाइनी ने तो बहुत ग़लत काम किया है। मेल आरजे ने कहा- हाँ यार ग़लत किया लेकिन, मुझे इंडिया के हारने का ग़म ज़्यादा है। फ़ीमेल आरजे ने चहकती हुई आवाज़ में कहा- तो जानते है अब साड्डी दिल्ली की राय हमें प़ोन करें और बताएं कि किसी बात पर आपको आ रही है ज़्यादा खुन्नक, लेकिन तब तक सुनिए ये गाना और एक गाना बजने लगा। मेरा सर ये सब सुनकर चकरा गया। मुझे ये समझ नहीं आ रहा था कि आखिर क्या बोल रहे हैं ये। कैसे कोई एक खेल में मिली हार को किसी लड़की के साथ हुई इतने विभत्स अपराध से तुल्ना कर सकता हैं। लोग फ़ोन कर रहे हैं और हंसते हुए बेशर्मों की तरह कह रहे हैं कि यार कुछ भी हो इंडिया को हारना नहीं था। लगाकि क्या वो आरजे और वो लोग जो अपनी बेबाक राय दे रहे थे अगर उनके किसी अपने के साथ बलात्कार होता तो क्या वो ये कह सकते थे- कि यार इंडिया को हारना नहीं था। माना कि ज़िंदगी को ज़्यादा सिरीयसली नहीं लेना चाहिए लेकिन इसका मतलब ये भी नहीं कि किसी के साथ हो रहे अपराध को इंसान अपने मजे के लिए खेल में हो रही हार से जोड़ दे...
2 comments:
tv kaa to pata nahin par yadi radio par kuchh sunna chaahtee hain to kabhi bbc sun kar dekhiyegaa..rahee baat electronik media kee to uskaa think tank to kaafee pehle hee sad gal chuka hai.......
वाकई कई बार इस तरह की वाहियात चीजें जन माध्यमों में देखने सुनने को मिल जाती हैं...
खुन्नस आती है ऐसे लोगों पर
Post a Comment