-ह्च का कुत्ता
जहाँ-जहाँ बच्ची जाती कुत्ता भी साथ जाता.. कभी जुराबें तो कभी मछली पकड़ने का जाल ढूंढ कर लाता. फिर इरफान आये.. और कहा तोड़ो तोड़ो अपना ही घर है... वोडाफोन के एड की सृजनात्मकता यही तक नहीं है. अभी हमारे टीवी स्क्रीन पर चल रहे कंपनी के विज्ञापन भी कई मायने में बेमिसाल हैं. विज्ञापन में जो कैरेक्टर आपको नज़र आते है उनका नाम है ज़ूज़ू.
- ये हैं ज़ू ज़ू
आपको भी ये जानकर सुखद आश्चर्य होगा की देखने में कार्टून या एनीमेशन लगने वाले ये ज़ूज़ू हकीकत में इंसान हैं. हमने इससे पहले कार्टून्स को इंसानों की तरह कामकाज और बातचीत करते तो देखा है पर शायद ये पहला मौका है जब इंसानों को कार्टून्स की शक्ल में देख रहे हैं. ये विज्ञापन प्रयोगात्मकता और सृजनात्मकता के बेहतरीन उदाहरण तो है ही साथ-साथ इंसानों के बनाये हुए कार्टून्स और एनीमेशन के इंसानों पर पड़ते प्रभाव को भी दर्शा रहे है. इन सब के अलावा विज्ञापन में काम करने वाले कलाकारों के अभिनय की भी दाद देनी होगी.. अगर बताया न जाये तो बिलकुल पता नहीं चलता की सफ़ेद पोशाक में कार्टून दरअसल इंसान है.. तो आप भी देखिये और लुत्फ़ उठाइए इन बेहतरीन विज्ञापनों का...
इन्हें यहाँ भी देख सकते हैं.
http://www.youtube.com/watch?v=256Z8yVDQdo
1 comment:
जी जूजू नाम भी अच्छा ,काम भी और सोच भी !
Post a Comment