Tuesday, September 23, 2008

साला... माँ की याद...

ठूंसी हुई बस में लटके हुए लोग...

अपने असंतुलन से संतुलन बनाते लोग अपनी-अपनी बातों में व्यस्त थे...

तभी ड्राइवर ने ज़ोर का ब्रेक मारा और बस में भूंकप आ गया...


लटके हुए लोग एक दूसरे पर गिरने लगे...

तभी एक लड़का चिल्लाया - "मम्मी... मेरा पैर..."

एक आवाज़ आई - "साला, कितने भी बड़े हो जाओ, जब फटती है तो माँ ही याद आती है..."

ठूंसी हुई बस के लटके हुए लोग अचानक हंसने लगे...

8 comments:

रंजन (Ranjan) said...

मां की ही याद आनी चाहिये...

Anonymous said...

आपका RSS फीड में समस्या है. Subscribe करते वक्त error message आता है :

Invalid content type: www.looseshunting.blogspot.com.

I tried both IE 8 and Mozilla Firefox; Please try to correct.

विजय गौड़ said...

अच्छी कविता है। आखिरी पंक्ति "ठूंसी हुई बस के लटके हुए लोग अचानक हंसने लगे!" न भी हो तो भी पूरी थी।

लोकेश Lokesh said...

सही चित्रण

Suresh Gupta said...

बात तो सही है.

travel30 said...

kam shabdo mein hi bahut badi baat kahi aapne.. bahut acha

New Post :
I don’t want to love you… but I do....

Anonymous said...

सही तो है।

Anonymous said...

हमेशा... और जब माँ दूर हो तो और ज्यादा